Admission to Provident Fund is made on the basis of application in the prescribed forms from the subscribers concerned.
Admission to Provident Fund is made on the basis of application in the prescribed forms from the subscribers concerned.
Principal means total progressive balance of progressive Balance of each month for the last 12 months.
रक्षा लेखा नियंत्रक (निधि) मेरठ, रक्षा लेखा विभाग का एक अभिन्न अंग है जिसके अध्यक्ष रक्षा लेखा महानियंत्रक हैं जो कि रक्षा मंत्रालय के संरक्षण में कार्य कर रहा है। यह कार्यालय रक्षा सिविलियनों के लगभग २.२ लाख सा0.भ.नि. अभिदाताओं की सेवा हेतु प्रतिबद्ध है। यह संगठन निधि लेखाओं का सही एवं पर्याप्त अनुरक्षण, अभिदान बन्द होने की स्थिति में शीघ्र भुगतान,अभिदाताओं के सा0भ0नि0 लेखाओं में विसंगतियों का अविलम्ब निबटान तथा "वार्षिक निधि लेखा विवरणी " जारी करना सुनिश्चित करता है ।
निधि लेखांकन विभिन्न डी.डी.पी नियंत्रकों से प्राप्त क्रेडिट / डेबिट के आँकड़ों सम्बंधी सूचना पर आधारित है। इस समय रक्षा लेखा विभाग से इतर अभिदाताओं के सम्बंध में आँकडे़ पन्द्रह (१५) डी.डी.पी. नियंत्रकों से प्राप्त होते हैं ।
हमारी कार्य प्रणाली में सुधार हेतु आपके बहुमूल्य सुझाव आपको बेहतर सेवा देने के लिए हमारे प्रयासों को प्रेरणा देंगे ।
हम विभाग की 'गुणवत्ता नीति' से सांमजस्य रखने हेतु प्रयासरत हैं-
Quality Policy
Defence Accounts Department is committed to render efficient, correct and prompt accounting, payment and financial service leading to customer satisfaction. It is also committed to render efficient audit service to ensure public accoutability.
Mission Statement
We strive to achive excellence and professionalism is accounting and financial service and in performing audit function.